हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व होता है. साल भर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं जिसमें से एक शारदीय, एक चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि . गृहस्थ जीवन जीने वाले लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर व्रत और पूजा उपासना करते हैं जबकि तांत्रिक क्रियाओं के लिए गुप्त नवरात्रि का महत्व होता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू हो रहा है और समापन 30 मार्च को होगा. चलिए आपको बताते हैं चैत्र नवरात्रि में कब करें कलश पूजा और कैसे करें कलश की स्थापना.
The festival of Navratri has special significance in Hinduism. There are total 4 Navratris in a year out of which one is Sharadiya, one Chaitra Navratri and two Gupta Navratri. People living a household life observe fast and worship on Chaitra and Sharadiya Navratri, while Gupta Navratri is important for tantric activities. This year the festival of Chaitra Navratri is starting from 22nd March and will end on 30th March. Let us tell you when to worship Kalash during Chaitra Navratri and how to establish Kalash.
#Navratri2023 #KalashPuja